अभी रियलमी ने कुछ दिन पहले ही अपने पहले लैपटॉप को भारत में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने पहले टैबलेट रियलमी पैड को लॉन्च कर दिया है। इसको लेकर कई सारी चीजें सामने आई है। तो चालिए हम आपको बताते है इसके फीचर्स और इसकी कीमत।

अभी रियलमी ने कुछ दिन पहले ही अपने पहले लैपटॉप को भारत में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने पहले टैबलेट रियलमी पैड को लॉन्च कर दिया है। इसको लेकर कई सारी चीजें सामने आई है। तो चालिए हम आपको बताते है इसके फीचर्स और इसकी कीमत।  Tech News: व्हाट्सएप पर आ रहा है ऐसा फीचर, जिसका यूर्जस को था बेसब्री से इंतजार  पहले तो हम आपको बता दे कि रियलमी पैड की डिजाइन स्लिम है और चार स्पीकर दिए गए हैं। रियलमी पैड में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें डॉल्बी एटमॉस साउंड का सपोर्ट है। रियलमी पैड के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है और इसे Wi-Fi और Wi-Fi + 4G दोनों वेरियंट में पेश किया गया है। टैब के अलावा कंपनी ने Realme Cobble और Realme Pocket ब्लूटूथ स्पीकर को भी लॉन्च किया है। रियलमी के इस टैब का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए samsung tab a7 lite से होगा।  Realme Pad की के वाई-फाई और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है, वहीं इस स्टोरेज के साथ Wi-Fi + 4G वाले वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। टैब के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ Wi-Fi + 4G मॉडल की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। तीनों वेरियंट को रियल गोल्ड, रियल ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा।  Tech News: बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी हो सकते है पैसे ट्रांसफर, अपनाए ये तरीका  टैब के Wi-Fi + 4G मॉडल की बिक्री 16 सितंबर से फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे होगी। Wi-Fi मॉडल की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।रियलमी पैड में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI दिया गया है। इसके अलावा इसमें 10.4 इंच की WUXGA+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2000×1200 पिक्सल है। नाइट मोड के साथ ब्राइटनेस को 2 निट्स तक कम किया जा सकता है। टैब में मीडियाटेक G80 प्रोसेसर, 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज है।  इस सबके अलावा अगर हम इस पैड को लेकर कैमरे की बात करें तो रियलमी के इस पहले टैब में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसके साथ अल्ट्रा वाइड एंगल का भी सपोर्ट है। टैब की बॉडी एल्यूमीनियम की है और इसका वजन 440 ग्राम है। इसमें चार डायनेमिक स्पीकर दिए गए हैं जिन के साथ डॉल्बी एटमॉस और हाई रिजॉल्यूशन ऑडियो का सपोर्ट है। इसमें डुअल माइक्रोफोन भी है जिसके साथ न्वाइज कैंसिलेशन है। टैब में स्मार्ट कनेक्ट फीचर है जिसके जरिए आप अपने रियलमी बैंड या वॉच से टैब को अनलॉक कर सकेंगे।


Tech News: व्हाट्सएप पर आ रहा है ऐसा फीचर, जिसका यूर्जस को था बेसब्री से इंतजार

FEATURES

पहले तो हम आपको बता दे कि रियलमी पैड की डिजाइन स्लिम है और चार स्पीकर दिए गए हैं। रियलमी पैड में मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इसमें डॉल्बी एटमॉस साउंड का सपोर्ट है। रियलमी पैड के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है और इसे Wi-Fi और Wi-Fi + 4G दोनों वेरियंट में पेश किया गया है। टैब के अलावा कंपनी ने Realme Cobble और Realme Pocket ब्लूटूथ स्पीकर को भी लॉन्च किया है। रियलमी के इस टैब का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए samsung tab a7 lite से होगा।


Realme Pad की के वाई-फाई और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है, वहीं इस स्टोरेज के साथ Wi-Fi + 4G वाले वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। टैब के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज के साथ Wi-Fi + 4G मॉडल की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है। तीनों वेरियंट को रियल गोल्ड, रियल ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा।


Tech News: बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी हो सकते है पैसे ट्रांसफर, अपनाए ये तरीका


टैब के Wi-Fi + 4G मॉडल की बिक्री 16 सितंबर से फ्लिपकार्ट से दोपहर 12 बजे होगी। Wi-Fi मॉडल की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।रियलमी पैड में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI दिया गया है। इसके अलावा इसमें 10.4 इंच की WUXGA+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2000×1200 पिक्सल है। नाइट मोड के साथ ब्राइटनेस को 2 निट्स तक कम किया जा सकता है। टैब में मीडियाटेक G80 प्रोसेसर, 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज है।


इस सबके अलावा अगर हम इस पैड को लेकर कैमरे की बात करें तो रियलमी के इस पहले टैब में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसके साथ अल्ट्रा वाइड एंगल का भी सपोर्ट है। टैब की बॉडी एल्यूमीनियम की है और इसका वजन 440 ग्राम है। इसमें चार डायनेमिक स्पीकर दिए गए हैं जिन के साथ डॉल्बी एटमॉस और हाई रिजॉल्यूशन ऑडियो का सपोर्ट है। इसमें डुअल माइक्रोफोन भी है जिसके साथ न्वाइज कैंसिलेशन है। टैब में स्मार्ट कनेक्ट फीचर है जिसके जरिए आप अपने रियलमी बैंड या वॉच से टैब को अनलॉक कर सकेंगे।